सुल्तानपुर : -
गुरुवार की दोपहर लगभग 1 बजे थाना क्षेत्र कूरेभार के शहरी गांव के पास शारदा सहायक खंड 16 नहर के पुल पर ट्रक की चपेट में आने से बृद्ध की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बिधिक कार्यवाही में जुट गई।
मु. अमीन पुत्र इस्माइल (65) निवासी शिवनगर जो अपनी साइकिल से घर से कूरेभार बाजार की तरफ जा रहा था, वह जैसे ही नहर के पुल पर पहुंचा सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह टायर के नीचे आ गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, वहीं पर ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।
रिपोर्टर-रवीन्द्र कुमार पाण्डेय

Post a Comment