फिरोजाबाद : -
जिले के दो महिला चिकित्सालय समेत स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस।
तीन नसबंदी, 140 कॉपर-टी, अंतरा और छाया का लाभ केंद्रों के माध्यम से दिया गया।
जिला चिकित्सालय समेत शहर और ग्रामीण इलाके के स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से बताया गया। छोटा परिवार-सुखी परिवार के स्लोगन को चरितार्थ करने के लिए सभी से अपील की गई।
शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय, पांच समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, छह शहरी स्वास्थ्य केन्द्र और 15 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। जिसमें एक पुरुष नसबंदी, दो महिला नसबंदी, 140 कॉपर टी, 95, पीपीआईयूसीडी, 210 अंतरा, 380 छाया, 680 माला एन व 6580 पैकेट कंडोम के वितरित किए गए।
महिला चिकित्सालय में सीएमओ डा.नीता कुलश्रेष्ठ और सीएमएस डा.साधना राठौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकत्र्ताओं एवं स्टाफ नर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीएमओ ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की इस अनूठी पहल में भी महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की लाइन लिस्टिंग की गई। परिवार नियोजन के साधनों को बांटकर खुशहाल परिवार दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया गया।
डीसीपीएम रवि कुमार ने बताया कि आशा गृह भ्रमण के दौरान लक्षित समूह के उन दंपत्ति को चिन्हित किया,जो परिवार नियोजन के किसी साधन को नहीं अपना रहे हैं। डीपीएम मो. आलम ने बताया कि काउंसिलिंग से लेकर बास्केट ऑफ च्वाइस में मौजूद साधनों से अवगत कराया। इसके अलावा इन साधनों को अपनाने को लेकर भ्रान्ति भी दूर की गई। सेवाओं की उपलब्धता, स्वीकार्यता व प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुए साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया और साथ में साधनों को उपलब्ध भी कराया गया। इच्छुक दंपत्ति का प्री-रजिस्ट्रेशन भी किया गया। इस मौके पर जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ भी मौजूद रहीं।
--------
सीएमओ ने बांटे प्रशस्ति पत्र
खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ और सीएमएस डा.साधना राठौर द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसी क्रम में एमओआईसी मदनपुर डा.कपिल यादव द्वारा नई पहल किट का वितरण किया गया।



Post a Comment