कासगंज : -
जनपद कासगंज के कस्बा सोरों कोतवाली में अंतराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर एन आर पब्लिक स्कूल की कक्षा ११की छात्रा कु.दिव्यांशी उपाध्याय को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया।
बतादें कि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत एवम् अंतराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के सभी थानों में होनहार छात्राओं को 1 दिन का थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में सोरों थाना प्रभारी जनपद बदायूं की सोरों के एन आर पब्लिक स्कूल की कक्षा ११ की छात्रा कु. दिव्यांशी उपाध्याय पुत्री बंगाली बाबू उपाध्याय निवासी गांव खजुरा, कछला जिला बदायूं को सोरों कोतवाली का एक दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया। प्रभारी बनने के बाद सर्वप्रथम बिना मास्क बिना हेलमेट के आठ लोगों का चालान काटा गया वही सभी बैंकों को चेक किया गया। वही कु.दिव्यांशी ने सभी लोगों से मास्क लगाने का आग्रह भी किया और बाजार में भ्रमण कर लोगों को जागरूक भी किया गया।


Post a Comment