इस बार 22 अगस्त को मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस

अलीगढ़ :–


- परिवार नियोजन सेवाओं के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाएं : सीएमओ

- सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन की सेवाएं हैं उपलब्ध : नोडल अधिकारी 

जिले में अगस्त माह में 21 तारीख को रविवार होने के चलते खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन 22 तारीख को होगा। इस संबंध में गुरुवार को ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने जनपद के सभी चिकित्सा अधीक्षकों व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि परिवार नियोजन से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के इच्छुक लाभार्थी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है जहां दंपत्ति को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने के साथ जरूरत होने पर उनकी काउंसलिंग की जाती है। लेकिन इस बार रविवार के होने के कारण अगस्त माह में खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन 22 अगस्त को होगा।

नोडल अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों के प्रभारी को निर्देशित कर दिया है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रत्येक सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर संबंधित स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करें। साथ ही परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की सेवा इच्छुक लाभार्थियों को उपलब्ध कराते हुए रिपोर्ट उसी दिन मेल पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन की सेवाएं उपलब्ध हैं।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक एमपी सिंह ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन की अहम भूमिका होती है, ऐसे में खुशहाल परिवार दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में इच्छुक लाभार्थी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर परिवार नियोजन की सेवाएं लें। इस कार्यक्रम में उचित जोखिम गर्भावस्था में चिह्नित महिलाएं, नव विवाहित दंपत्ति और वह दंपति जिनके दो या दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए विस्तार से जानकारी दी जाती है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post