86 हज़ार से अधिक लोगों ने लगवाई प्रीकॉशनरी डोज़

कासगंज :–


-प्रत्येक रविवार टीकाकरण महा अभियान चलाकर लगाई जा रही एहतियाती डोज़: डॉ. अंजुश सिंह

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए  15 जुलाई से 30 सितम्बर तक  सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर 18 आयु वर्ग से अधिक के लोगों को कोविड वैक्सीन की निःशुल्क प्रीकॉशनरी यानि एहतियाती डोज़ दी जा रही है। जिले में प्रत्येक रविवार को टीकाकरण महा अभियान चलाकर एहतियाती डोज़ लगाई जा रही है, अब तक लगभाग 86 हज़ार से अधिक लोगों ने एहतियाती डोज लगवा ली है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 दिनों तक यानि 30 सितम्बर तक कोरोना की एहतियाती डोज़ नि:शुल्क लगाई जा रही है। सीएमओ ने सभी लोग से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए समय से एहतियाती डोज़ लगवा लें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि जिले में 8.15 लाख लाभार्थीयों को एहतियाती डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक लगभाग 86 हजार लोगों को टीका लग चुका है। उन्होंने कहा - कि 18 वर्ष से 59 वर्ष के समस्त लाभार्थी जिनको कोविड टीके की दूसरी खुराक लगे 6 माह या 26 सप्ताह हो चुके है प्रीकॉशनरी डोज के लिए पात्र है, अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर प्रीकॉशनरी डोज़ लगवा सकता है। जनपद में अब तक 18 वर्ष से ऊपर 92 प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड की दोनों डोज लग चुकी हैं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया  कि कोरोना टीकाकरण के साथ कोरोना प्रोटोकॉल भी ज़रूरी है। मास्क ज़रूर लगाएं, हाथों को साबुन पानी से धोएं व साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post