अलीगढ़ :–
- टीकाकरण के समय पर ध्यान, करें सुरक्षित हमारे बच्चों की जान : सीएमओ
- समझदारी दिखाएं संपूर्ण टीकाकरण कराएं : डीआईओ
स्वास्थ्य विभाग, चाई संस्था व अन्य हेल्थ पार्टनर्स द्वारा टीकाकरण के ग्राफ को बढ़ाने के लिए टीकाकरण चक्र टूल (आरआई व्हील) पर अभिमुखीकरण किया गया। जिसकी सहायता से फ्रंटलाइन कार्यकर्ता को लाभार्थी की डयू तिथि निकालना आसान होगा। इसके लिए जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न संक्रमण एवं जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए निर्धारित समयांतराल पर ड्यू टीका लगाया जाता है। जिसकी सूची आशा कार्यकर्ता के द्वारा बनायी जाती है। टीकाकरण सत्र स्थल पर आशा के द्वारा पूरी ड्यू लिस्ट बनाने में सहयोग देने के लिए एक हैंड प्रिंटेड कैलंडर टीकाकरण चक्र टूल बनाया गया है। यह चक्र वैक्सीनेटर एवं मोबिलाइजर को टीका की ड्यू डेट, राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी, की मैसेजेस, ओपन वायल पॉलिसी आदि को सहयोग करेगा।
प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर ने बताया कि एक वर्ष के लाभार्थियों को दिए जाने वाले सभी टीकों का विवरण पांच तीर के निशानों के रूप में आसानी से इस टूल की सहायता से डयू तिथि निकालकर नियमित टीकाकरण के लक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि समझदारी दिखाएं और बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण जरूर कराएं।
डिप्टी डीआईओ शरद गुप्ता ने कहा - कि बच्चों के नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए एवं समय से टीकाकरण करने हेतु तथा डयू लिस्ट तैयार करने के लिए आरआई व्हील बहुत उपयोगी है।
प्रशिक्षण के दौरान सिफ्सा के मंडलीय परियोजना प्रबंधक पवन शर्मा, जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर कमलेश चौरसिया, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अकबर खान और यूनिसेफ व टीएसयू एवं चाई संस्था के सदस्य एवं सभी ब्लाक के बीसीपीएम मौजूद रहे।
----------
"टीके के बाद बुखार या सूजन आना स्वाभाविक है। घबराएं नहीं यह 1 से 2 दिन में ठीक हो जाते हैं"
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी।
----------
"याद रखें बच्चों को खांसी और जुकाम होने की स्थिति में भी टीकाकरण करवाया जा सकता है"
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर।

Post a Comment