उत्कृष्ट कार्य करने वाले एंबुलेंस कर्मियों को सीएमओ ने किया सम्मानित

अलीगढ़ :–


जिले में 15 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के दौरान आठ एंबुलेंस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि हमारी एंबुलेंस सेवा स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। सभी एंबुलेंस कर्मी जनमानस तक बेहतर सेवा मुहैया करा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने जनता को अच्छी सेवा देने कई टिप्स भी दिए। 

जिला प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि एंबुलेंस सेवा बिल्कुल नि:शुल्क होती है जोकि 24 घंटे किसी भी आपातकालीन स्थिति में कोई भी व्यक्ति 108 व 102 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस को बुला सकता है। उन्होंने बताया कि जनपद में 108 की 33 व 102 की 43 एवं एएलएस की 3 गाड़ियां कार्यरत हैं।

108 एम्बुलेंस के प्रभारी सुशील कुमार व चंद्रशेखर ने कहा कि आपात स्थिति में लोग एंबुलेंस कर्मियों को याद करते हैं। उन्होंने बताया कि विषम परिस्थितियों में भी यह कर्मचारी खुद की परवाह न कर सेवा भाव को प्रमुखता देते हैं।

इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ खान चंद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके राजपूत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर व हरि ओम किशन कुमार नागेंद्र मनी मिश्रा, राजू जयविंदर रामस्वरूप चौधरी, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, माखनलाल मनवीर एवं एंबुलेंस कर्मी मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post