एंबुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी, एंबुलेंस कर्मी व आशा ने एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव

कासगंज :– 

 थाना ढोलना की एंबुलेंस यूपी 32  EG0003 एंबुलेंस में ममता देवी ने दिया बच्ची को जन्म, जनपद में एंबुलेंस कर्मी द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है वही एंबुलेंस कर्मियों व आशा की सफल सूझबूझ द्वारा एंबुलेंस में फिर से एक किलकारी गूंजी। 

कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे और जिला प्रभारी विक्रांत आजाद ने बताया की 108 एंबुलेंस नंबर कासगंज तहसील गांव नगला ढाक की ममता देवी पति दिनेश कुमार ने जब पीड़ा हुई तो उन्होंने फोन 108 नंबर पर किया तब मानिकचंद पायलट ने फोन रिसीव  किया 11:59 तभी वहां से तुरंत गाड़ी लेकर पहुंचे नगला ढक में 0014 हमने मरीज को रिसीव किया तभी 5 मिनट बाद गाड़ी में पीड़ा होने लगी तभी  बेEmtट रामनरेश ने कुसुम लता आशा ने मिलकर सुरक्षित प्रसव कराया, बाद में  हॉस्पिटल में एडमिट कराया डॉक्टर स्टाफ ने बताया जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post