आगरा : -
न बरतें लापरवाही, कोविड-19 से करना होगा बचाव।
कोविड-19 का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, सर्दियों में ये और तेजी से फैल सकता है, इसलिये अभी भी हम सभी को इससे बचाव करने की जरूरीत है। ऐसा देखने को मिल रहा है कि अब लोग कोविड-19 से बचाव के प्रति लापरवाह होने लगे हैं, त्यौहारी सीजन में बाजार में लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। एेसा कतई न करें, ये आपके व आपके परिवार सहित अन्य लोगों के लिये घातक हो सकता है. कोविड-19 का संक्रमण किसी को भी हो सकता है इसलिये जब भी बाजार जाएं तो सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
बाजारों में रहना होगा ज्यादा सावधान -
दिवाली खुशियों का त्यौहार है, इसको मनाने के लिये हम बाजार जाते हैं, अपने रिश्तेदारों और करीबियों के लिये उपहार खरीदते हैं। लेकिन इस बीच हमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा ताकि दिवाली के त्यौहार पर हम सभी स्वस्थ हों और खुशियां मनाएं। त्यौहारी सीजन में बाजार काफी गुलजार रहते हैं. बाजारों में लोग खरीददारी के लिये निकलते हैं और बाजारों में काफी भीड़ लग जाती है और शारीरिक दूरी का पालन करना मुश्किल होता है. क्योंकि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. इस कारण वायरस का प्रसार काफी तेजी से फैल सकता है. इस स्थिति में ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. बाजार में जाएं तो सुरक्षा के साथ जाएं. भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. यदि बाहर जाना भी पड़े तो मास्क पहनकर और सेनेटाइजर लेकर ही बाजार जाएं.
पूरी तैयारी के साथ जाएं मार्केट
शॉपिंग के लिए बाजार जाने से पहले अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी चीजों को चेक कर लें. मार्केट में हजारों लोग मौजूद होते हैं. एेसे में कोरोना का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है. क्योंकि आपकी सुरक्षा सबसे पहले है इसलिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
-मास्क जरूर पहनकर जाएं।
-घर से निकलने से पहले हैंड सेनेटाइजर चेक कर लें।
-मार्केट जा रहे हैं तो अपने साथ एेसा बैग जरूर कैरी करें जिसको बाद में धोया जा सके
-अगर पड़ोस की दुकान से सामान खरीदने जा रहे हैं तो प्लास्टिक की बाल्टी का प्रयोग करें।
बाज़ार में छूने वाली जगह पर रखें विशेष ध्यान
-बाजार या शॉपिंग मॉल में दरवाजे का हैंडल, सीढ़ियों की रेलिंग इत्यादि को न छूएं. यदि छूएं तो तुरंत हाथों को सेनेटाइज करें।
-बाजार में यदि दरवाजा खोलना पड़े तो हाथों से न धकेलकर कोहनी से दरवाजे को धकेलें।
-शॉपिंग मॉल में अनावश्यक चीजों को न छुएं, जो चीजें खरीदनी हों उन्हें ही छुएं।
-स्टोर में अंदर जाते वक्त और बाहर आते वक्त हाथों को सेनेटाइज करें।
शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान -
-शॉपिंग मॉल या दुकान में एंट्री करने से पहले देख लें कि वहां सभी मास्क पहने हैं या नहीं. यदि मास्क नहीं पहने हैं तो वहां जाने से बचें।
-दुकान पर पहुंचने पर दूसरे कस्टमर से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।
-अगर दुकान में ज्यादा भीड़ है तो अपनी बारी आने का इंतेजार करें, कस्टमर की संख्या कम होने पर ही दुकान के अंदर जाएं।
-शॉपिंग करते वक्त दुकान में रखे सामान को अनावश्यक न छूएं।
-इस दौरान आंख, मुंह और नाक को छूने से पूरी तरह बचें
-शॉपिंग ट्रॉली या बास्केट उठाने से पहले अपने हाथों को सेनेटाइज करें।
-प्लास्टिक बैग में सामान लेने के बजाय अपने साथ ले गए बैग में ही सामान रखें।
-कार्ड स्वैप करने के बजाय क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट करने को तरजीह दें।
-दुकान से निकलते वक्त फिर से अपने हाथों को सेनेटाइज करें।
-खुले सामान की क्वॉलिटी चेक करने के लिए उसे छूने या टेस्ट करने से पूरी तरह से बचें।
सिटीजन जर्नलिस्ट अजय तोमर

Post a Comment