कासगंज =
जनपद कासगंज के विकासखंड सिढपुरा के ग्राम किलोनी में पूर्व प्रधान वेदप्रकाश जी के परिवार में प्रधान जी के नाती ऋषभ उपाध्याय की देखरेख में प्रभु श्री राम एवम श्री बालाजी महाराज की विशेष अनुकम्पा से आज श्री रामचरितमानस के अखण्ड पाठ कराया गया जिसमें पूरे ग्रामवासी श्री राम की भक्ति में दिख रहे पूरे ग्राम में भक्ति का माहौल हो रहा है! चारों ओर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या की जगह आज साक्षात भगवान श्री राम स्वयं अपनी कृपा ग्राम किलोनी में बरसा रहे है!
भगवान के भक्त भी इस सुअवसर का लाभ लेने में पीछे नहीं रहना चाह रहे हैं भगवान के भक्तों की अपार भीड़ देखी जा रही है जिनमें कुछ भक्तगण ऋषभ उपाध्याय, सौरभ उपाध्याय, पी के मिश्रा, मुकेश मिश्रा, विनय मिश्रा, श्यामकिशोर मिश्रा, संतोष मिश्रा, कमलेश उपाध्याय, राम किशोर मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, हरी बाबू दुबे, युगदीप उपाध्याय, नितिन उपाध्याय, कुलदीप उपाध्याय, रामकुमार मिश्रा, माधव, कमल, राधा मोहन, प्रमोद मिश्रा के अलावा हजारों की संख्या में भक्तगण इस भक्ति में डूबे देखे गए! जय जय श्री राम 🙏 🙏
Post a Comment