अलीगढ़ : -
कोविड-19 के चलते बच्चे की साफ सफाई का रखें खास ख्याल ।
मां का पहला पीला गाडा दूध बच्चे को कोरोना से लड़ने की देगा शक्ति बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता ।
जनपद अलीगढ़ में कोविड-19 और बढ़ती सर्दी के चलते नवजात बच्चों का खास खयाल रखने की जरूरत है । इसलिए उन्हें मां का दूध पिलाना जरूरी है । मां का दूध पिलाने से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और इसे कोरोना से बचाव हो सकेगा । कोना के चलते बच्चों का रखें खास ख्याल मां का पहला पीला गाड़ा दूध बच्चे को कोरोना से लड़ने की देगा शक्ति, बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चे को मां का पहला पीला गाड़ा दूध 1 घंटे के अंदर देना चाहिए । इसके अलावा और ऊपरी आहार कुछ ना दें, जिससे बच्चे को कोई बीमारी से बचाया जा सके । इसके अलावा बच्चों का बढ़ती सर्दी में बचाव का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉक्टर एस.पी सिंह ने कहा कि बच्चे को मां का दूध अति आवश्यक है और इसके साथ ही संक्रमण से भी बचाया जा सकता है । यह एक ऐसी तकनीक है, जिसमें लंबे समय तक त्वचा से त्वचा का संपर्क होता है, और मां शिशु को सीने से लगाता रखती है । इस तकनीक से मां और बच्चे के बीच एक मजबूत रिश्ता बन जाता है ।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ रेनू शर्मा ने बताया की बच्चे को माँ का दूध अति अवश्यक है और इसके साथ ही संक्रमण से भी बचाएं। शिशु को संक्रमण और एलर्जी से बचाकर रखना बेहद महत्वपूर्ण जरूरी है । इसलिए जो भी बच्चे या मांं को छूूूता है, उसे स्वच्छता का खास ध्यान रखना चाहिए । यह जानने के लिए कि बच्चा सही तरीके से सांस ले रहा है या नहीं, समय-समय पर मेडिकल चेकअप जरूरी है । बच्चे को सांस लेने मेंं तकलीफ ना हो ।
स्तनपान की अहमियत को समझें:
-----------------------------------------
यह सभी जानते हैं कि मां का दूध नवजात शिशु के लिए सबसे महत्वपूर्ण है । इसलिए बच्चे को जन्म के साथ स्तनपान कराना शुरू कर देना चाहिए । स्तनपान कराते समय मास्क का उपयोग करें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ।
सुनिश्चित करें कि शिशु अच्छी नींद ले रहा है:
------------------------------------------------------
बच्चे के लिए ऐसी जगह चुने जहां शांति हो, ताकि उसकी नींद पूरी हो सके । साथ ही यह सुनिश्चित करें कि शिशु अच्छी नींद ले रहा है । शिशु के कमरे में लाइट हल्की रखें साथ ही सुनिश्चित करें कि आस-पास शोर शराबा ना हो । और इसके साथ-साथ सुनिश्चित करें कि कमरे का तापमान सही हो । ना वो ज्यादा गर्म हो और ना ही ठंडा । बच्चे को सही कपड़े बनाएं और कंबल ओढएं ताकि वह गम रहे ।
सावधान:
-----------
वही स्वस्थ शिशु में भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जब नींद में अचानक उनकी मृत्यु हो गई हो । इसके पीछे की वजह साफ नहीं है, इसलिए बच्चे के लिए हमेशा हल्के कंबल का इस्तेमाल करें और उसे चेहरे से दूरी रखें । सूचित करें कि बच्चा सही तरीके से सोए, जैसे डॉक्टर ने सलाह दी है । घर पर धूम्रपान न करें कोरोना के चलते मास्क का उपयोग करें ।


Post a Comment