टंच बिधि से गन्ने की बुआई कर रहे क्षेत्रीय किसान


 सुल्तानपुर : -

 क्षेत्र में किसानों ने अब नई तकनीक यानी टंच बिधि से गन्ने की बुआई करने का मन बना लिया है। यह बिधि बहु फसली खेती के लिए सबसे उत्तम मानी जा रही है। जिसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा मिलता है।




विकास खण्ड कूरेभार में पुरखीपुर गांव के गन्ना अग्रणी किसान शिव प्रकाश तिवारी ने बताया टंच बिधि से गन्ना की बुआई करने से लागत कम और मुनाफा ज्यादा मिलता है, यह बिधि किसानों के लिए बरदान सावित हो रही है। इस तकनीक से बुआई करने पर हम अपने खेतों में एक साथ कई फसलें एक ही लागत में ले सकते हैं।  तथा हल्की सिंचाई की सुविधा भी इससे मिल जाती है। किसान रवि के सीजन में गन्ने के साथ टमाटर, मटर, सरसों, मूली, गाजर, चुकंदर,फूल गोभी, पत्ता गोभी सहित तमाम फसलें ले सकते हैं। तथा इस नई तकनीक से बुआई करने पर गन्ने की पैदावार डेढ़ से दो गुना बढ़ जाती है, और साथ साथ गन्ने से गन्ने की लाइन की दूरी में चार फिट का फासला रहने से आंधी तूफान में इसकी फसल नहीं गिरती। उन्होंने बताया मैं तीस से चालीस बीघा गन्ने की बुआई करता हूं ।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post