अलीगढ़ : -
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए हर महीने की नौ तारीख को सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है।
महिलाओं को सुरक्षित रहने के टिप्स भी दिए, उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए हर माह की नौ तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन होता है। इसी कड़ी में सोमवार को शहरी क्षेत्र के अर्बन पीएचसी नगला तिकोना व अर्बन पीएचसी बेगमबाग में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। महिलाओं की जांच करते समय गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार जैसे केला, बिस्किट व जूस आदि का वितरित किया गया।
शिवा नर्सिंग होम की (गायनोलॉजिस्ट) डॉक्टर पुनीता अर्बन पीएचसी नगला तिकोना में हर माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच करती हैं। डा.पुनीता ने बताया कि किसी भी गर्भावस्था में जहां जटिलताओं की संभावना अधिक होती है। उस गर्भावस्था को हाई प्रेगनेंसी या उच्च जोखिम गर्भावस्था में रखा जाता है। इसका पता लगाने के लिए प्रशिक्षित डॉक्टर्स के द्वारा प्रसव पूर्व तीन संपूर्ण जांच कराना बहुत जरूरी होता है, जिससे समय रहते इसका पता लगाकर इससे होने वाले खतरों से गर्भवती को बचाया जा सके ।
डा.अर्शिया ने कहा कि प्रसव पूर्व महिलाओं की 4 प्रसव पूर्व जांचों के लिए प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाती है, जिसमें प्रत्येक गर्भवती महिला की खून, पेशाब, वजन, पेट एवं बीपी की जांच की जाती है। गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में लाएं आशाएं अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को इस दिवस पर केंद्र पर जांच कराना सुनिश्चित करें।
इस अभियान के तहत विशेषकर गर्भवती महिलाओं को डॉक्टरों और गायनी स्पेशलिस्ट की देखरेख में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य की जांच एवं परामर्श की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सभी अस्पतालों में प्रभारियों को हर माह की 9 तारीख को सुरक्षित मातृ दिवस मनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के आयोजन में विशेष गंभीरता बरतें। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए यह जरूरी है कि प्रत्येक गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात विशेष देखभाल की जाए और इसके पश्चात इसी उद्देश्य से प्रदेश में पहले से ही कुशल मंगल कार्यक्रम सुरक्षित मात्रक दिवस और प्रसूति नियोजन दिवस मनाए जाएं ।
-------------------------------------------------
ब्लड, यूरिन सहित अन्य जांच -
-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती का अस्पताल में ब्लड, यूरिन ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करने के साथ ही आवश्यक दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं ।
------------------
गर्भवती महिलाओं को क्या लाभ मिलेगा -
महिलाओं को अपने निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध पीएमएसएमए में सेवाएं प्राप्त करने के बारे में जानकारी जानने के लिए अपने क्षेत्र की एनम आशा स्वास्थ्य कर्मचारी से संपर्क करना चाहिए।


Post a Comment