कोविड-19 के प्रति बढ़ रही जागरुकता, जांच कराने आ रहे लोग -जनपद में रोजाना हो रही दो हजार से ज्यादा कोविड जांच।

आगरा : -

    कोविड-19 के प्रति अब लोगों में जागरुकता बढ़ती जा रही है. अब लोग कोविड-19 से बचाव का पालन भी कर रहे हैं, इसके साथ ही वे बचाव के साथ अपने दैनिक काम भी कर रहे हैं। कोरोना के प्रति जागरुकता बढ़ने से इसका असर भी दिखने लगा है। जहां पहले लोग कोरोना के लक्षण आने पर उसे छिपाते थे, वहीं अब लोग स्वयं आगे आकर अपनी जांच करा रहे हैं। इन दिनों जनपद में इन दिनों रोजाना लगभग दो हजार से ज्यादा लोगों की कोविड जांच हो रही है।

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. योगेंद्र शर्मा बताते हैं कि समय के साथ-साथ अब लोग कोविड-19 के प्रति जागरुक हो गए हैं। पहले जहां लोग जागरुकता न होने के चलते इसे छिपाते थे, अब लक्षण दिखने पर वे अपनी जांच कराने आ रहे हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग कोविड-19 से बचाव का पालन करते दिख रहे हैं। 

शहरी स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा बताती हैं कि पहले उनके क्षेत्र में कोविड-19 की जांच के लिए लोग कतराते थे। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों में घर-घर सर्वे व अन्य माध्यमों के द्वारा कोविड-19 के प्रति जागरुकता बढ़ाने का काम जारी है, इसके साथ ही लोगों से लगातार अपील की जाती है कि कोविड-19 के लक्षण आने पर वे जांच अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि जीवनी मंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टैटिक बूथ में कोविड-19 की जांच की जा रही है. इसमें लोग अब पहले की अपेक्षा आसानी से जांच करा भी रहे हैं। 


कोविड से बचाव करना अब भी जरूरी

कोविड-19 का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए इससे बचाव करना अब भी जरूरी है. इसलिए जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क अवश्य पहनें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखें और अपने हाथों को समय-समय पर साबुन और पानी की सहायता से साफ करते रहें। कोई भी कोविड-19 का लक्षण दिखे तो स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post