प्रतिरोधक शक्ति पर दें ध्यान, कोरोना से करें बचाव मास्क और शारीरिक दूरी ज़रूरी

 कासगंज : -

कोरोना काल मे  डाईविटीज और टीवी मरीज़ रहे सतर्क।

कोरोना संक्रमण  कमजोर प्रतिरोधक शक्ति वाले लोगों में आसानी से हो सकती है। इससे ग्रस्त होने की संभावनाएं तब और बढ़ जाती है, जब  शरीर पहले से ही किसी अन्य संक्रमण जनित रोग से जूझ रहा हो।  जो रोगी  कोरोना संक्रमण डाईविटीज, टीवी मरीज़  रोगियों में होने की संभावनाएं बहुत बढ़ जाती है। सही समय लक्षण पहचान कर न डॉ से सम्पर्क करे  यह परिस्थिति रोगी के लिए नुकसानदायक हो सकती है।

इनको आसानी से हो सकता है कोरोना 

कोरोना संक्रमण किसी को भी हो सकता है। विशेष तौर पर कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली या प्रतिरोधक शक्ति वाले व्यक्तियों, नवजात शिशुओं, बच्चों, गर्भवतियों, बुजुर्गों, किसी संक्रमण से संक्रमित, एड्स या एचआइवी पॉज़िटिव, टीवी, डायिवीटीज़, संबन्धित रोगों से ग्रसित व्यक्ति को|  मौजूदा कोरोना संक्रमण की  संभावनाएं और ज्यादा बढ़ा दी है। 

क्या है लक्षण और उपाय :  

 स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसमें बुखार और कंपकपी, सांस लेने में कठिनाई, सांस फूलना या तेज होना, खांसी, सर्दी ज़ुकाम लक्षण होते हैं।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कोरोना संक्रमण  हो जाने पर शुरुआती स्टेज में शरीर में पनप रहे संक्रमण को एंटीबायटिक्स द्वारा खत्म कर इस रोग को फैलने से रोका जा सकता है। लेकिन यदि लक्षण के प्रति सतर्क होकर तुरंत उपचार नहीं कराया गया तो यह गंभीर हो सकता और डाईविटीज, टीवी मरीज, को कोरोना संक्रमण फैलने ज़्यादा से कोरोना संक्रमण भयंकर  रूप में परिणत होकर रोगी के जीवन के लिए संकट पैदा कर सकता है। इसलिए ऐसे किसी भी लक्षण के दिखते ही बिना लापरवाही बरते चिकित्सक से संपर्क करें ताकि चिकित्सक अविलंब रक्त जांच कर स्थिति का पता लगा सकें और इलाज शुरू कर सकें। 


स्वच्छता और पोषण से बचाव संभव:

डॉ अविनाश कुमार  ने बताया से कोरोना का संक्रमण  हो जाने पर उसका इलाज घरेलू उपायों से नहीं हो सकता है। लेकिन कोई रोग हो जाने पर उसका इलाज करवाने से अच्छा है कि रोग को शरीर में पनपने न दें। कोरोना ने वैसे भी समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति पहले की अपेक्षा ज्यादा जागरूक कर दिया है। यह स्पष्ट है कि संक्रमण  होने का मुख्य कारण स्वच्छता के अभाव में फैला संक्रमण है। इसलिए अपने आसपास स्वच्छता बनाए रख कर संक्रमित होने से बचें। दूषित पानी और उससे बने भोजन से बचें। भोजन की गुणवत्ता और रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए विटामिन-सी युक्त आहार लें और पर्याप्त जल पीयें। खुद को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। दो गज की शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post