108/102 एम्बुलेंस निशुल्क सेवाएं पहुंचाने के लिए हेल्पडेस्क को दी ट्रेनिंग

कासगंज :–


डिलेवरी, खुशहाल परिवार दिवस, नसबन्दी शिविर व एचआरपी दे पर लाभार्थियों को मिल सके लाभ 

जिले में एंबुलेंस की सेवा को ज़्यादा से ज़्यादा जन जन तक पहुंचाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर एम्बुलेंस प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पाण्डेय व जिला प्रभारी कमल पराशर, जिला प्रभारी विक्रांत ने हेल्पडेस्क को ट्रेनिंग दी।

  प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि एम्बुलेंस सेवाएं  बिना किसी परेशानी ही जन जन तक पहुंचाई जाएंगी। उन्होंने हेल्पडेस्क को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को एंबुलेंस सेवा से  अस्पताल तक पहुंचाने के लिए समुदाय को जागरूक करें। जिससे कि  ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को 108/ 102 एम्बुलेंस सेवा का निशुल्क लाभ मिल सके।

 प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडेय ने बताया कि 102 /108 सेवा चला रही कंपनी द्वारा प्रत्येक ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  व जिला अस्पताल पर एक, एक हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जो कि आशाओं से सीधे बात करके मरीजों को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों मैं एंबुलेंस सेवा जन जन तक पहुंचाई जा सके। इसके लिए हेल्पडेक को अपने अपने क्षेत्रों में  जागरूक करने की ज़रूरत है। जिससे कि हेल्प डेस्क व एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा निशुल्क एम्बुलेंस की सेवा सामुदाय तक पहुंचा सकें। डिलेवरी, खुशहाल परिवार दिवस व नसबंदी शिविर, एचआरपी डे पर ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को एंबुलेंस सेवा का निशुल्क लाभ मिल सके।

ट्रेनिंग के दौरान सामुदायिक  एम्बुलेंस प्रोग्राम मेनेजर अभिषेक पाण्डेय, जिला प्रभारी  कमल पराशर, जिला प्रभारी विक्रांत व कासगंज के हेल्पडेस्क मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post