सीएमओ व एसीएमओ ने गरी रोड ढोलना व नदरई गेट कासगंज में 2 फ़र्ज़ी क्लिनिक को किया सीज़

कासगंज :–

जिलाअधिकारी के निर्देशानुसार फ़र्ज़ी अस्पतालो पर की जा रही कार्यवाही 


जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के  निर्देशानुसार जिले में चल रहे अवैध हास्पिटल/पैथोलौजी सेन्टर पर सोमवार को छापामार कार्यवाही की गयी।

    मुख्य चिकित्सा अधिक डॉ. अनिल कुमार व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ.  अवनीद्र  कुमार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अशोकनगर अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह की टीम ने आज छापामारी की जिसमें धनवंती क्लिनिक गरी रोड ढोलना अवैध रूप से प्रसव कराती थी, टीम द्वारा सारे इंस्टूमेंट सीज कर दिए गए |  वहीं दूसरी ओर कृतिका हॉस्पिटल नदरई गेट कासगंज को भी सील किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा आदेशित  किया गया है कि आगे भी अवैध हास्पिटल/पैथोलौजी सेन्टर पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post