कासगंज :–
-540 मरीज़ों की हुई काउन्सलिंग व नि:शुल्क इलाज
जनपद में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य शिविर लगा
जिले में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अंतर्गत जिला अस्पताल मामो पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. पी. सिंह सिंधु के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया।
शिविर में महिला प्रसूति, हड्डी रोग, किशोर किशोरी, मानसिक रोग, परिवार नियोजन, गैर संचारी रोग हेल्प ङेस्क लगाए। हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड जाँच, एचआईवी, बीपी आदि जाँच की गई। जिला अस्पताल मामो पर 540मरीज़ों कि काउंसलिंग व नि:शुल्क इलाज किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया विश्व स्वास्थ्य दिवस की इस वर्ष की थीम हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्यरखी गई है | जिसका मुख्य उद्देश्य एक सामान स्वास्थ्य सेवाओं को जनमानस तक आसानी तक पहुंचाया जा सके और मनुष्यों को स्वास्थ्यवर्धक रखा जा सके|इसलिए जनपद में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य शिविर लगा | डॉ. सिंधु ने अपील की है, कि बदलते मौसम में सभी को अपने स्वास्थ्य व खान पान पर विशेष ध्यान दें | उन्होंने कहा कि बढ़ती संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए साफ - सफाई का ख्याल रखें, पानी उबाल कर पिएं, खाने पीने कि वस्तुओं को ढककर रखें।
-14 वर्षीय उपासना निवासी बिलराम ने बताया उनके हाथ पैरों व सिर में दर्द होता है | इसी वजह के कारण वह परेशान रहती है। आशा द्वारा उन्हें जानकारी मिली और उसी के अनुसार शिविर में उन्होंने चिकित्सक से सलाह ली , चिकित्सक ने उसकी खून की नि:शुल्क जाँच करवाई, तो खून की जाँच की रिपोर्ट नार्मल थी | चिकित्सक ने बताया की बदलते मौसम की वजह से दर्द है, और उन्हें दवा उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह सिंधु, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. आनंद स्वरुप, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण अवतार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश शर्मा, अस्पताल गुडवत्ता मैनेजर राजवीर सिंह, मानसिक रोग काउंसलर अरुण शर्मा, अर्श काउंसलर शुभम पचौरी, फर्माशिष्ट प्रदीप भारद्वाज, विनोद यादव, स्टॉफ नर्स अंकुर बरुआ, प्रीति, सपना, दुष्यन्त सिंह राजपूत, एम पी सिंह, पूनम सक्सेना, प्रीति गोड़, संध्या व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा |
Post a Comment