कासगंज :–
-100र्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जाँच,8 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था में पाई गई
हर माह की 9 व 24 तारीख़ में मनाया जाया करेगा प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान
जिले में सोमवार को सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया । अभियान को सफल बनाने के लिए अब हर माह की 9 व 24 तारीख़ में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान दिवस का आयोजन किया जाया करेगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस पर पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को सरकार की ओर से संचालित लाभ देने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पंजीकरण किया जाता है। इसके साथ ही नि:शुल्क विशेष सेहत जांच, प्रसव स्थान, परिवार नियोजन, पोषण एवं कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
अधीक्षक डॉ हरीश ने कहा कि जिले में अब दो दिन हर माह की 9 व 24 तारीख़ में गर्भवतीयों की प्रसव पूर्व जाँच हुआ करेगी। उन्होंने बताया सोमवार को कुल 100 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) जांच व अन्य जांचें की गई, जिनमें से लगभग 8 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) चिन्हित की गई। गर्भवतियों के खून, पेशाब, रक्तचाप और हीमोग्लोबिन की जांच हुई। गर्भवतियों को आयरन व कैल्शियम की दवाएं भी वितरित गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों डॉ. हरीश ने कहा कि गर्भवस्था में गर्भवतीयों को खान पान पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा गर्भवती हरी पत्तेदार सब्ज़ी, फल, दूध आदि का सेवन करें जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह ने सभी गर्भवतीयों से अपील की है, खान पान पर विशेष ध्यान दें, आयरन कैल्शियम की दवा समय से लें, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए मास्क लगाकर रखें और कम से कम बाहर जाएं | कोरोना टीके की दोनों डोज़ लगवा लें। टीके से गर्भवती को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, बल्कि बच्चे और माँ को कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों डॉ. मोहसिना ने गर्भवती की ब्लड, यूरीन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन जांच कराई। महिला चिकित्सक ने गर्भवती की जांच में कोरोना, सिफलिस, शुगर, हाइपरटेंशन, प्रसव जटिलता, गंभीर रूप से एनीमिक व पहला सीजर वाली गर्भवती की पहचान कर उनके सुरक्षित प्रसव का प्रबंधन करने के बारे में जानकारी दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर महिला चिकित्सक डॉ. मारुती ने बताया कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को पीएमएसएमए आयोजित होता है।अब हर माह की 24 तारीख़ में भी पीएमएसएमए का आयोजन हुआ करेगा। प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर चिकित्सक की सलाह के अनुसार उपचार लेना चाहिए। उन्होंने कहा बीच बीच में गर्भवती को किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस हो तो लापरवाही न करें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर चिकित्सक से परामर्श लें।
-होडलपुर निवासी 25 वर्षीय रेशमा ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों पर उन्होंने अपनी प्रसव पूर्व जाँच कराई। रेशमा ने बताया अस्पताल में उनकी कोरोना, वजन, बीपी, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व शुगर की जाँच की और महिला चिकित्स्क ने उन्हें फल,आयरन व कैल्शियम की दवा दी। उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी।
विहारी नगला निवासी 22 वर्षीय पिंकी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जाँच कराई, उनकी एचआइवी, हीमोग्लोबिन, सिफलिस, बीपी, शुगर की जाँच की गई। पिंकी ने बताया डॉ. ने उन्हें आयरन व कैल्शियम की दवा दी।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों अधीक्षक डॉ. हरीश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर डॉ. आकाश सिंह, डॉ. प्रियम, डॉ. मीना, डॉ. मारुती,डॉ. मोहसिना, परिवार नियोजन काउंसलर पूनम सक्सेना, बीपीएम सुनील कुमार,भगेश्वर, बीसीपीएम भवानी, चंद्रिका मौजूद रहे।
Post a Comment