मनाया जाएगा विश्व स्वास्थ्य दिवस

अलीगढ़ :–


-सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर लगाए जाएंगे निःशुल्क हेल्थ कैंप

-शिविर में होगी मरीजों की निःशुल्क जांच

विश्व भर में गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत साल 1950 से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने की थी। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस दिवस के अवसर पर जिले के जिला चिकित्सालय व  महिला चिकित्सालय एवं डीडीयू पर सुबह 10:00 बजे से हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में कैंप का आयोजन होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने और उनका बेहतर इलाज करने के लिए जिला चिकित्सालय व  महिला चिकित्सालय एवं डीडीयू सहित 13 चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों को लेकर मरीजों की नि:शुल्क जांच की जाएगी। 

नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. खान चंद ने बताया कि जिले की सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर विश्व दिवस मनाया जाएगा। इस दिवस के अवसर पर सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ कैंप में व्यक्तियों की रक्तचाप मधुमेह हीमोग्लोबिन आदि कई प्रकार की निःशुल्क जांच की जाएगी। जांच के उपरांत उन्हें उपचार कर निःशुल्क सेवा के तौर पर दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मनोवैज्ञानिक डॉ. अंशु एस सोम ने बताया कि जहां अभी कोरोना से कुछ हद तक उभरे ही हैं वहीं अन्य बीमारियों का प्रकोप भी जारी है। इसी क्रम में बेरोजगारी, बीमारी, महंगाई आदि से मानसिक तनाव का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हर उम्र और वर्ग के व्यक्ति मानसिक तनाव में है। दो वर्षों में मानसिक तनाव के मरीज में बढ़ोतरी आई है। हमारी भावात्मक संवेगात्मक व्यवहार में संतुलन का होना अति आवश्यक है और यही संतुलन किस प्रकार बनाए रखना की चुनौती है। मेरी अपील है कि शारीरिक और मानसिक असंतुलन पर चिकित्सक से सलाह लें और कोई भी बीमारी बढ़ने नहीं दें। उन्होंने कहा कि नशा आदि के आदती न बनें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post