आयुष्मान भारत एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

अलीगढ़:–


-बैठक में अपर निदेशक व नोडल अधिकारी ने दिए निर्देश

जिले के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सभागार में एडी हेल्थ डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम से संबंधित नोडल अधिकारी व संयुक्त निदेशक एवं अन्य उपस्थित हुए।

आयुष्मान भारत की समीक्षा करते हुए अपर निदेशक डॉ वीके सिंह ने कासगंज जिले की राज्य स्तर में रैंक 8, हाथरस जिले की रैंक 4 पर नोडल अधिकारी को बधाई दी। इसके साथ ही एटा व अलीगढ़ जिले की खराब प्रगति क्रमशः 43 और 44 पर नाराजगी व्यक्त की। अपर निदेशक डॉ वीके सिंह ने प्रतिदिन समीक्षा हेतु बैठक आयोजित करने और ब्लाक स्तर पर आयुष्मान लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

एडी हेल्थ ने आयुष्मान पखवाड़ा में जनपद अलीगढ़, एटा एवं कासगंज की प्रगति बढ़ने पर जोर दिया। आयुष्मान कार्यक्रम से शिकायतों से संबंधित रजिस्टर पर शिकायतों को अंकित कराएं एवं निस्तारित करें। आयुष्मान योजना के अंतर्गत सभी राजकीय स्वास्थ्य इकाईयों पर उस इकाई मे दिए जा सकने वाले पैकेज की जानकारी फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित करे।

 डॉ वीके सिंह ने परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रगति हेतु निर्देश दिए कि प्रत्येक जनपद आगामी माह में एक मेगा नसबंदी कैम्प आयोजित करें। जिसमें कम से कम 200 केस किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन काउंसलर के कार्यों की समीक्षा की जाए तथा काउंसलर के माध्यम से आशाओं को लाभार्थियों को मोटिवेट कराने का प्रशिक्षण भी दिया जाए।

डॉ सिंह ने कहा- कि सभी सत्रों पर परिवार कल्याण की सामग्री व अन्य लॉजिस्टिक उपलब्ध होने चाहिए। तथा "एफपीएलएमआईएस" व "वीएचएनडी" पोर्टल पर सभी इकाईयां एवं अधिकारी रजिस्टर व डाटा समय पर होना चाहिए। प्रत्येक कैंप व सत्रों की प्रभावी मॉनिटरिंग होनी चाहिए और सभी आशाओं का लक्ष्य दंपत्ति का डाटा अपडेट होना चाहिए।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post