एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी,एम्बुलेंस कर्मियों व आशा ने कराया सुरक्षित प्रसव


कासगंज :–



कासगंज की गंजडुंडवारा एम्बुलेंस में  मां कविता देवी ने दिया लड़की को जन्म 

जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। आज एमबुलेंस कर्मियों व आशा गीता यादव   द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक लड़की की किलकारी गूंजी।

कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे और जिला प्रभारी विक्रांत आजाद ने बताया कि 102एम्बुलेंस नम्बर UP32EG1429 कासगंज तहसील पटियाली गाँव लखापुर की कविता देवी  पत्नी ऊर्वेश कुमार ने बुधवार को शाम 20:02 बजे पर एक लड़की को जन्म दिया।

 इएमटी उपेन्द्र सिंह और एम्बुलेंस चालक राजू व आशा गीता यादव ने बताया कि जब  कविता देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 102 नम्बर पर साम 18:54बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी उपेन्द्र सिंह चालक राजू व आशा गीता यादव ने सुरक्षित प्रसव कराया।

इसके बाद सीएचसी गंजडुंडवारा में लाकर भर्ती कराया 

डॉ  अर्चना ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post