लम्बे समय बाद स्वास्थ्य विभाग की खुली आंख, अवैध हॉस्पिटलों पर हुई छापेमारी किए सीज़

कासगंज :–

जनपद कासगंज में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, गंजडुंडवारा में चार अवैध अस्पताल किए सीज,

एसडीएम, डिप्टी सीएमओ सहित गंजडुन्डवारा के सीएचसी प्रभारी रहे मौजूद ।

मौके पर मरीजों के अलावा भारी मात्रा में महिलाओं के प्रसव में प्रयोग होने वाले स्ट्रूमेंट भी मिले।

 बदायूं हाँस्पिटल सहित तीन घरों में अवैध प्रसव केंद्र मिले, हुई कार्यवाही ।बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे हाँस्पिटल और घरो में प्रसव केंद्र। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से अवैध अस्पताल संचालकों में मचा हडकंप,

यू पी के जनपद कासगंज में चल रहे बड़े पैमाने पर अवैध प्रसव केंद्र और अस्पतालों पर प्रशासन का चला डंडा, स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन ने दो अस्पतालों के अलावा घरों में चल रहे अवैध प्रसव केंद्रो को सीज़ कर दिया है, इस कार्रवाई के बाद अवैध अस्पताल माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

   जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की सख्ती के बाद अवैध प्रसव केंद्र, नर्सिंग होम, अस्पतालों पर लगातार कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की जारी है, यह कार्यवाही गंजडुंडवारा कस्बे में उपजिलाधिकारी पटियाली रविंद्र कुमार, डिप्टी सीएमओ कुलदीप कुमार और गंजडुंडवारा सीएचसी अधीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा कस्बे के धनपाल मोहल्ला में अनीता और गनेशपुर में विमलेश के घरों में चल रहे प्रसव केंद्रो को सीज कर दिया है, कस्बे के बंबा पर चल रहे आईटी हाँस्पीटल के अलावा सीएचसी के बिल्कुल नजदीक चल रहे बदायूं हॉस्पिटल को सीज कर दिया, साथ ही घरों में चल रहे प्रसव केंद्रो से डीएनसी करने वाले स्ट्रूमेंट भी बरामद हुए हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बदायूं हाँस्पीटल में मिले आँपरेशन के मरीजो को स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, इस कार्यवाही से अवैध अस्पताल माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है वहीं प्रशासन का कहना है कि यह कार्यवाही जिले भर में लगातार जारी रहेगी।

रिपोर्ट :– ब्यूरो



0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post