बरुआ बाबा भंडारा हुआ संपन्न

 सुल्तानपुर :–


प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी पाण्डेय का पूर्व गांव में बरुआ बीर बाबा का विशाल भंडारे का आयोजन किया,

जिसमे पाण्डेय पूर्व के ग्रामवासियों  भगवान प्रसाद पांडेय,पवन पाण्डेय, अजय पाण्डेय,विजय पाण्डेय,संदीप पाण्डेय,आशू पाण्डेय आदि लोगो  ने पंडित कैलाश के द्वारा सुंदर पाठ करवाया गया,सुंदर पाठ होने के बाद भंडारे में प्रसाद वितरण के लिए पूड़ी,सब्जी बरुआ बीर बाबा को चढ़ाया गया प्रसाद चढ़ाने के बाद प्रसाद वितरण का कार्यकम किया गया जिसमे बीकापुर, केवला पट्टी,मिश्रा का पूर्व गांव के लोगो में बरुआ बीर बाबा के पवित्र स्थान पर जाकर प्रसाद ग्रहण किया,जिसमे गांव के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post