विशेष नियमित टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ

कासगंज :–


शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीका ज़रूरी : डॉ. अंजुश सिंह

शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के छूटे हुए बच्चों को टीका लगाने के लिए  सोमवार को विशेष नियमित टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया | विशेष टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण 9 जनवरी से 20 जनवरी तक चलाया जायेगा| इसके बाद  द्वितीय चरण 13 फ़रवरी से 24 फ़रवरी  व तृतीय चरण 13 मार्च से 24 मार्च आयोजित किए जाएंगे | ब्लॉक कासगंज के अर्बन क्षेत्र मोहल्ला हुल्का में टीकाकरण सत्र पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने फीता काटकर नियमित टीकाकरण का उद्घाटन किया।

 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया नियमित टीकाकरण टिटनेस, क्षय रोग,हेपाटाइटिस, पोलियो, निमोनिया, काली खाँसी, गलघोंटू, दस्त,खसरा, रतौंधी जैसी 12जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है।

 डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि दिसंबर 2023 तक एमआर उन्मूलन व सभी वैक्सीन विरोधी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष टीकाकरण अभियान समय समय पर चलाया जायेगा| इसमें शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के छूटे हुए बच्चों के एमआर व ड्यू वैक्सीन दिए जाने व शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास किया जायेगा।

डीआईओ ने बताया विशेष टीकाकरण अभियान में शून्य से पांच वर्ष के छूटे हुए कुल 52995 बच्चे हैं | उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी लोग अपने बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण ज़रूर कराएं।

कार्यक्रम के दौरान अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर मुहम्मद यूसुफ, यूनिसेफ डीएमसी राजीव चौहान, बीएमसी जावेद, एएनएम, आशा, व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही |

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post