राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

कासगंज :–


राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के अंतर्गत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरला कासगंज पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अवध किशोर प्रसाद द्वारा किया गया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मानसिक रोग विभाग के परामर्शदाता डॉ0 यश कुमार ने बताया कि दौड़ भाग की जिंदगी में अपने आप को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रखना चाहिए व्यस्त रहें मस्त रहें। व्यस्तता की वजह से अनुपयोगी सोच और गलत विचार हमारे मस्तिष्क में नहीं आते हैं जिससे कई प्रकार की मानसिक बीमारियों से जैसे अवसाद, उलझन नींद न आना आदि से बचा जा सकता है

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मानसिक स्वास्थ्य शिविर जो कि जनपद में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किए जा रहे हैं इनके बारे में उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया। जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि मानसिक शिविर के आयोजन का उद्देश्य जनसामान्य विशेषकर गरीब वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराए हुए समय से मानसिक रोगियों की पहचान कर उन्हें इलाज देना है। साइकेट्रिक नर्सिंग ऑफिसर अरुण शर्मा ने विभिन्न मानसिक रोगों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हुए बताया कि अच्छे खान-पान योग ध्यान अच्छी नींद तथा समय के सदुपयोग का व्यवस्था आदि के माध्यम से कई मानसिक रोगों से बचा जा सकता है तथा सकारात्मक सोच और सकारात्मक जीवनशैली भी मानसिक रोग को दूर करने में विशेष भूमिका है। साइकेट्रिक सोशल वर्कर वीरेंद्र कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य की राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय मामो पर कमरा नंबर 204 में मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी तथा कमरा नंबर 204 में काउंसलिंग तथा थेरेपी एवं अन्य विधियों के द्वारा मानसिक रोगों का इलाज किया जाता है। प्रोग्राम में कुल 181 मरीज देखे गए। शिविर में चिन्हित किए गए  मानसिक रोगियों जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर में आशा बहनों को तथा एएनएम को अवगत कराया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में मानसिक रोगियों की पहचान करते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय तथा विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य शिविरों में आने की बात आप समुदाय तक पहुंचाएं। स्वास्थ्य शिविर में जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मोहम्मद यूसुफ, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 यश, डीसीएए पिंटू कुमार, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ उपस्थित था।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post