सिढ़पुरा में लगी नुमाइश में तुषार के लगी गोली,क्या बोले एसपी सौरभ दीक्षित जानें....

 

 कासगंज :–

 जनपद कासगंज के कस्बा सिढ़पुरा में गत वर्षों की भांति इस बार भी गंगा सागर सेवा समिति के द्वारा नुमाइश (मेले) का आयोजन चल रहा है जिसमें कस्बे व कस्बा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भारी तादाद में भीड़  पहुंचती है। वहीं 23 मार्च को थाना क्षेत्र के ग्राम पहलोई का तुषार करीब उम्र 6 वर्ष अपने परिवार के साथ नुमाइश में मौजूद था।प्रशासन ने भीड़ की सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की 43 वीं वाहिनी की एक टुकड़ी को भी तैनात किया था जिस में सुरेंद्र नाम का एक जवान अपनी 9एमएम कारवाइन के साथ ड्यूटी कर रहा था जिसकी कारवाइन कंधे से फिसलने के कारण एक्सीडेंटल फायर हो जाने से तुषार नाम के बच्चे के जा घुसी।ये कहना है एसपी कासगंज का। गोली के लगते ही मेले में अफरा तफरी का माहौल हो गया सूचना पाते ही आला अधिकारियों के साथ एसपी सौरभ दीक्षित मौके पर पहुंचे।घायल को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया।फिलहाल घायल की हालत ठीक बताई जा रही है। आगे कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post