एसएसपी उदय शंकर सिंह के जनपद एटा से फतेहपुर स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई

 ए



टा – 

.............................................

           आज एसएसपी श्री उदय शंकर सिंह का जनपद एटा से एसपी जनपद फतेहपुर के रूप में स्थानांतरण होने पर आज मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें गुलदस्ता आदि  भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। ये 13 जुलाई 1997 को प्रांतीय पुलिस सेवा में आए।  इनके द्वारा मेरठ, बुलंदशहर, मैनपुरी, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, नोएडा, बांदा, चित्रकूट, झांसी, पीलीभीत, मुरादाबाद, अमरोहा,  आदि जिलों में अपनी सेवाएं दीं तथा दिनांक 26 मार्च 2021 से 11 जुलाई 2023 तक जनपद एटा में एसएसपी एटा के पद पर रहते हुए अपनी सेवा दी।

            विदाई समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एटा श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि एसएसपी श्री उदय शंकर सिंह एक ईमानदार अफसर के साथ-साथ एक सुलझे हुए इंसान हैं। उन्होंने अपने से छोटे पुलिस अधिकारियों को भी हर काम में सहयोग और कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमेशा प्रेरित किया है। पुलिस प्रशासन उनके द्वारा दिए गए योगदान को आगे भविष्य में याद किया जाता रहेगा। विदाई समारोह में भावुक होते हुए एसएसपी श्री उदय शंकर सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी उच्चाधिकारियों/कर्मचारियों तथा पत्रकार बंधुओं का सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। 

         इस अवसर पर जिलाधिकारी एटा श्री अंकित कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री विनोद कुमार पांडेय, जेल अधीक्षक श्री अमित चौधरी,  क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुनील कुमार त्यागी, क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री राघवेंद्र सिंह राठौर, क्षेत्राधिकारी सकीट श्री संगम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री सुधांशु शेखर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी सहित समस्त पत्रकार बंधु तथा भारी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post