संयुक्त जिला चिकित्सालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का हुआ आयोजन

कासगंज ;– 

     


संयुक्त जिला चिकित्सालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस  का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सदर विधायक श्री देवेंद्र सिंह राजपूत ने फीता काटकर किया। 

डॉ संजीव सक्सेना cms ,डॉ कुलदीप सिंह ने गुलदस्ता भेंट करके विधायक जी का स्वागत किया।

विधायक जी ने बताया कि अब कासगंज में भी मानसिक बीमारियों का इलाज संभव है यह कासगंज के निवासियों के लिए बहुत ही अच्छा है। साथ ही बताया कि सरकार संचारी रोगों की रोकथाम के लिए  अच्छा कदम उठा रही है।

नोडल अधिकारी डॉ कुलदीप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को  विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। जिला मानसिक टीम पूरे जिले में सप्ताह के तीन दिन मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को फील्ड में दुआ से दवा,वर्क प्लेस स्ट्रेस मैनेजमेंट, अरबन स्लम एरिया, स्कूल आदि जगह पर जाकर मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम चलाती है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया की अगर किसी को भी अगर मानसिक समस्या है तो बो ज़िला अस्पताल के कमरा नंबर 204 में मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श ले सकते है।साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने  मुख्य अतिथि जी का धन्यवाद किया कि जब जब विधायक जी अस्पताल आए है तब इस अस्पताल के लिए कुछ न कुछ किया है।

कैम्प में शुगर/बी०पी०, मानसिक जांच, नेत्र जांच,बाल रोग, स्त्री रोग, वरिष्ठ परामर्शदाता आदि के स्टाल लगाकर मरीज़ों का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया गया।

कैम्प में  आये 35 मरीजों में  मानसिक  समस्या पाई गई जिनको इलाज दिया गया।

डॉ यश कुमार ,डॉ अंकित यादव,आस्था,अरुण कुमार,वीरेंद्र कुमार,शुभम पचौरी आदि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post