बिड़ला अस्पताल पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कासगंज :–

   जनपद के शहरी स्वास्थ्य केंद्र बिड़ला पर राष्ट्रीय तनाव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय द्वारा फीता काटकर किया गया तत्पश्चात हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिलाधिकारी महोदया का स्वागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बुके देकर किया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्वागत नोडल अधिकारी श्री कुलदीप सिंह  ने किया ,नोडल अधिकारी का स्वागत चिकित्सा अधिकारी डॉ यश कुमार ने किया।

मुख्य अतिथि ने बताया कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में डिप्रेशन और तनाव ने लोगों की जिंदगी में अपना स्थान बना लिया है लोग दिन व दिन डिप्रेशन व तनाव का जीवन जी रहे हैं लोगों को तनाव व डिप्रेशन से बचने के लिए थोड़ा सा समय अपने स्वास्थ्य के लिए आवश्यक निकालना चाहिए साथ ही योग व कसरत आदि पर विशेष ध्यान देना चाहिए यह एक प्रकार की थेरेपी का काम करती है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के हित को ध्यान में रखते हुए मानसिक टीम के द्वारा विशेष मानसिक दिवसों पर सीएचसी और पीएचसी पर मेगा शिविरों का आयोजन किया जाता है इन शिविरों के आयोजन का उद्देश्य विभिन्न प्रकार की मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना है जिला मानसिक कई टीम द्वारा पूरे जिले में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाते हैं जैसे दुआ से दवा  जागरूकता कार्यक्रम ,विद्यालय जागरुकता कार्यक्रम बर्कप्लेस  जागरूकता कार्यक्रम अर्बन स्लम एरिया जागरूकता कार्यक्रम आदि नोडल अधिकारी ने बताया कि आज राष्ट्रीय तनाव जागरूकता कार्यक्रम मनाया जा रहा है  तनाव के लक्षण प्रतीत होते ही  मनोचिकित्सक से संपर्क करना चाहिए तथा जिला संयुक्त चिकित्सालय के मनकक्ष में विभिन्न मानसिक समस्याओं के लिए संपर्क किया जा सकता है ।

कैम्प में 9 मानसिक रोगियों को डॉ यश कुमार के द्वारा उपचार व सलाह  दी गई।


इस दौरान डॉ.अंकित यादव डॉ. आयुष यादव ,डॉ. शोएब खान,सायकेट्रिक नर्स अरुण कुमार, साइकेट्रिक वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र कुमार, लेखाकार पिंटू चौधरी, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मोहम्मद यूसुफ व आशा बहने उपस्थित रही।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post