कासगंज :–
आज
मुख्य चिकित्साअधिकारी की अध्यक्षता में सभी सहयोगी संस्था का ई कवच पर अभिमुखीकरण किया गया।
अब सभी संस्थाओं के सहयोग से नियमित टीकाकरण के कार्य को ई कवच पर अपडेट करने व क्षेत्र में ए.एन. एम., आशा व अन्य को नियमित टीकाकरण से सम्बंधित सहयोग प्रदान करने में पहले से अधिक गति प्रदान हो सकेगी। अभिमुखीकरण डब्ल्यू. जे.सी.एफ.(चाई) संस्था के सहयोग से किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के द्वारा सभी संस्थाओं के जिला व ब्लाक प्रतिनिधियों से उक्त अभिमुखीकरण के दौरान चर्चा कर क्षेत्र में सहयोग करने हेतु अपेक्षा की गई है, जिससे सभी की आभा आई डी बनाने व नियमित टीकाकरण की सेवा के साथ अन्य सेवाओं को भी डीजिटल पोर्टल पर अपडेट करने में सहायता मिलेगी।
जिसमे डिविजन से अमित यादव व सुप्रीम सागर,जिला यू. एन. डी. पी. से जिला मैनेजर हसरत अली, यूनिसेफ से जिला कॉर्डिनेटर पुष्पेंद्र शुक्ला, डब्ल्यू. जे.सी.एफ.(चाई) संस्था से फैजान अली व विजय गर्ग, सभी ब्लॉक के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
Post a Comment