रेप पोक्सो मुक्त भारत के उद्देश्य से राजकीय कृषि एवं विकास प्रदर्शनी का हुआ कार्यक्रम

एटा ;<>;

 


रेप पोक्सो मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से एटा राजकीय कृषि एवं विकास प्रदर्शनी 2025 में विधिक कार्यक्रम रेप पोक्सो मुक्त एटा पर शोध परक आयोजन गणतंत्र दिवस 26जनवरी 2025 को प्रदर्शिनी पण्डाल में भारतीय संविधान की पूजा अर्चना के साथ किया गया।

  मुख्य अतिथि एटा राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ रजनी पटेल जी ने डॉ के विशेषज्ञ भूमिका से अपराध के इन्वेस्टीगेशन पर प्रकाश डाला तथा एटा में मेडिकल कॉलेज में रेप पोक्सो अपराध पर आधुनिक तकनीक का विधिक न्यायिक सीमा में करने का आश्वासन दिया मुख्य वक्ता हरियोम ययाति ने रेप पोक्सो अपराध मुक्त एटा पर शोध अभियान के क्रम में पिछले वर्षों के प्रदर्शनी पण्डाल के कार्यक्रमों को याद दिलाया। विशिष्ट अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता राकेश कुमार गुप्ता जी ने रेप पोक्सो के अपराध पर सन् 1860 से 2023 तक रेप पोक्सो कानून पर ऐतिहासिक प्रकाश डालते हुए लोकसेवकों की जिम्मेदारी रेखांकित की एटा नगर पालिका की चैयरमेन सुधा गुप्ता जी ने एटा को रेप पोक्सो मुक्त जनपद बनाने का संकल्प प्रतिभागियों को दिलाया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजबहादुर उपाध्याय ने जनपद एटा की सामाजिक सांस्कृतिक एवं आपराधिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला कार्यक्रम संयोजक पंकज कुमार एडवोकेट तथा सह संयोजक श्रीमती किरन रही संचालन केशव पचौरी एडवोकेट ने किया इस अवसर पर शुभ्रा भूपेंद्र सिंह, सत्यनारायण राजमहल, दयाराम, वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सिंह चौहान, विशन्न पाल सिंह चौहान, उमाकांत तिवारी, सी0ए0 प्रियांशी जैन, प्रवेश भारद्वाज, लोकेन्द्रसिंह, दिनेश यादव, देवेन्द्र लोधी, राजीव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post