कासगंज में कोरोना महामारी विस्फोटक की ओर

कासगंज - 
   उत्तर प्रदेश के करीब सभी जिलों में कोरो ना मरीजों का लगातार बढ़ना चिंता का विषय बनता जा रहा है सरकार के सभी प्रयास विफल होते नजर आ रहे है । सरकार को और अधिक कड़े कानून बनाकर कड़े निर्देश के साथ पालन करना चाहिए।
   इसी क्रम में जनपद कासगंज भी अछूता नहीं रहा है शासन प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद जनपद ऑरेंज जोन में आते आते ग्रीन जोन में ही बना रहा पर आज के हालात को देखते कुछ और ही महसूस होता नजर आ रहा है आज कासगंज जिसे में 24 नए मरीजों की लिस्ट प्रशासन ने  जारी की है।
     सभी घर पर रहे सुरक्षित रहें।आप सबसे निवेदन है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post