गंगासागर सेवा समिति का वैश्विक महामारी के समय बहुत ही साहसिक निर्णय

कासगंज -
  कासगंज जनपद के कस्बा सिढ़पुरा में गंगा सागर सेवा समिति विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रही है ऐसे सामाजिक कार्यों की वजह से ही समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर गुप्ता के नाम को जनपद के लोगों के अलावा कासगंज के पड़ौसी जनपद के लोग भी बहुत अच्छे से जानते है।समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता बहुत बड़े व्यापारी होने के साथ साथ एक विशेष एवम् वरिष्ठ सामाजिक व्यक्ति भी है।जिनके द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्य कराए जाते रहते है।
   इन सामाजिक कार्यों में गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह आयोजनों का कराना, कस्बा सिढ़पुरा में मेला का आयोजन कराना, भगवान गणेश की गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन कराना, आपदा पीड़ितों की मदद करना जैसे राशन की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था,कपड़ों आदि का वितरण कराना,समय समय पर गरीबों की मदद करना,शिक्षण संस्थाओं में गरीबों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करना आदि के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों में अपनी प्रमुख भागीदारी रखना, अपने जीवन की दिनचर्या में शुमार कर चुके है।
    इसी क्रम में इस वैश्विक महामारी के दौरान भी गंगा सागर सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता एवम् सचिव रवीश गुप्ता उर्फ मिक्की ने देश के लिए प्रधानमंत्री वैश्विक महामारी फंड में नकद धनराशि के अलावा हफ्तों के हिसाब से अनगिनत गरीबों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था करना आदि प्रमुखता से किया।
  कस्बा सिढ़पुरा में करीब 300 दुकानें अन्य लोगों को अपनी अपनी जीविका चलाने के लिए किराए पर भी दे रखी है उन सभी किरायेदारों  के हितों को ध्यान में रखते हुए इस वैश्विक महामारी में बाजार बंद रहने की वजह से आज एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण घोषणा करते हुए गंगा सागर सेवा समिति के सचिव रवीश गुप्ता उर्फ मिक्की ने बताया है कि
उन्होंने अपने सभी किरायेदारों को 2020 के जुलाई व अगस्त माह  के किराए से मुक्त किया जाता है और जरूरत पड़ने पर आगे भी ऐसी मदद करते रहेंगे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post