कासगंज में दिखी पुलिस की सक्रियता

 राष्ट्रीय समाचार/ कासगंज शहर के अधिकतर बाजार कोवीड -19
की महामारी के कारण बंद चल रहे हैैं और जिनको आवश्यक सेवाओं की पूर्ति हेतु दुकान खोलने का आदेश है उन पर प्रशासन की कड़ी निगाह रखी जा रही है इसी किनिग्रानी में निकला एक प्रशासनिक दल। शहर के सपना मेडिकल स्टोर पर बिना मास्क लगाए व्यक्ति पर 500रुपए का जुर्माना लगाया व स्टोरकीपर को सावधानी बरतने की चेतावनी दी।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post