कासगंज में कोराना मरीजों में हुआ इजाफा

कासगंज -
   जनपद कासगंज में भी कॉविड 19 महामारी अपने पैर पसारने में कामयाब होती दिख रही है जनपद का कोई भी बाजार लॉक डाउन से अछूता नहीं रहा जनपद के सभी ब्लॉक, बाजार, तहसील क्षेत्र के साथ साथ पुलिस विभाग भी इस महामारी की चपेट में आता दिख रहा है।
    मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है इसी क्रम में आज की रिपोर्ट के अनुसार कासगंज जिले में 11व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खलबली मच गई ।
     कासगंज शहर में 1,सोरों में 2,गंजडुंडवारा में 3,सहावर में 1और कस्बा सिढ़पुरा में 4 पॉज़िटिव। मरीज पाए गए है।
सिड़पुरा बाजार के प्रमुख चौराहे पर एक व्यक्ति के पॉज़िटिव की रिपोर्ट आते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया। मौके पर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने मौका मुआयना कर 250 मीटर की एरिया को सील करने को दिशानिर्देश दिए।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post