सूत्र -
शरिया अदालत में एक ऐसा मामला आया कि मौलवी हुआ हैरान। महिला ने अपने पति से इसलिए तलाक मांगा क्योंकि वह उसे बहुत अधिक प्यार करता है। कोर्ट की ओर से महिला की अर्जी को खारिज कर दिया गया। मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है।
संभल
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बहुत ही अजीबो गरीब मामला सामने आया। यहां एक पत्नी ने अपने पति से तलाक के लिए शरिया कोर्ट में अर्जी पेश की है। अर्जी में पत्नी का कहना है कि उसका पति उससे बहुत ज्यादा प्यार करता है। वह उससे कभी झगड़ा नहीं करता। महिला ने शादी को अभी महज 18 महीने ही हुए है कि तलाक की अर्जी शरिया अदालत में पेश की है।
शरिया कोर्ट के मौलवी ने बताया कि जब महिला ने तलाक मांगने की वजह बताई तो वह भी चकरा गए। बाद में मौलवी ने उसकी अर्जी को तलाक का कारण न मानते हुए अर्जी खारिज कर दी।
शरिया कोर्ट के मौलवी ने बताया कि जब महिला ने तलाक मांगने की वजह बताई तो वह भी चकरा गए। बाद में मौलवी ने उसकी अर्जी को तलाक का कारण न मानते हुए अर्जी खारिज कर दी।
पंचायत ने भी खारिज की अपील
शरिया अदालात से अर्जी खारिज होने के बाद महिला ने स्थानीय पंचायत में गुहार लगाई। पंचायत ने जब मामला सुना तो इस मामले पर कुछ भी फैसला करने से इनकार कर दिया और इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया।
महिला बोली दम घुटता है
शरिया अदालात से अर्जी खारिज होने के बाद महिला ने स्थानीय पंचायत में गुहार लगाई। पंचायत ने जब मामला सुना तो इस मामले पर कुछ भी फैसला करने से इनकार कर दिया और इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया।
महिला बोली दम घुटता है
मौलवी ने बताया कि जब महिला की अर्जी के बाद उसे बुलाया तो उसने दलील में कहा कि वह अपने पति के प्यार को पचा नहीं पा रही है। उसने कहा, न तो वह यानि कि पति कभी मुझ पर चिल्लाया और नहीं कभी गुस्सा होता है और न ही उसने कभी किसी मुद्दे पर मुझे निराश किया। मैं ऐसे माहौल में अपने को घुटता हुआ महसूस करती हूं। कभी-कभी वह मेरे लिए खाना भी बना देता है और घर का काम करने में भी मेरी पूरी मदद करता है। मैं उससे जो भी कहती हूं वह उस बात को मान जाता है जबकि मै ऐसा नहीं चाहती। मेरा ऐसे माहौल में दम घुटता है।
मै ऐसी जिंदगी नहीं चाहती ऐसी जिंदगी में मेरा दम घुटता है
महिला ने कहा कि उसकी शादी को 18 महीने हो गए। उसका अपने पति से कभी झगड़ा ही नहीं हुआ। उसने कहा, जब भी मैं कोई गलती करती हूं, तो वह हमेशा मुझे माफ कर देता है। मैं उससे बहस झगड़ा करना चाहती हूं लेकिन वह मुस्कुराकर मेरी बातें सुन कर मौके को टाल देता है। पलटकर कोई जवाब नहीं देता है। मैं ऐसी जिंदगी नहीं जीना चाहती हूं, जहां पति हर किसी बात के लिए सहमत हो और झगड़ा न करे।
महिला ने कहा कि उसकी शादी को 18 महीने हो गए। उसका अपने पति से कभी झगड़ा ही नहीं हुआ। उसने कहा, जब भी मैं कोई गलती करती हूं, तो वह हमेशा मुझे माफ कर देता है। मैं उससे बहस झगड़ा करना चाहती हूं लेकिन वह मुस्कुराकर मेरी बातें सुन कर मौके को टाल देता है। पलटकर कोई जवाब नहीं देता है। मैं ऐसी जिंदगी नहीं जीना चाहती हूं, जहां पति हर किसी बात के लिए सहमत हो और झगड़ा न करे।
खाश बातें
Post a Comment