पुलिस मित्र एक ऐसा संगठन है जो रक्तदान दाताओं व रक्त के जरूरतमंदों के लिए मील का पत्थर साबित होता जा रहा है।
पुलिस मित्र संगठन का शुभारंभ 25फ़रवरी 2017को पुलिस आरक्षी आशीष कुमार मिश्र ने किया को आज इस मुकाम पर है आपके समक्ष है।
पुलिस मित्र से जुड़ने में होने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए एक बेबसाईट को बनाया गया जिसका शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया।
पुलिस मित्र की वेबसाइट को यूनाइटेड इंजीनियरिंग कालेज नैनी के कम्प्यूटर साइंस के इंजीनियर संजीव और ऋषभ ने निस्वार्थ भाव से पुलिस मित्र के मानवीय कार्य से प्रभावित होकर बनाया।
पुलिस मित्र द्वारा अभी तक कुल 10शिविर का आयोजन किया जा चुका है इसमें विगत महाकुंभ के मेले में शिविर का आयोजन कर 247 यूनिट रक्त को एकत्र किया गया।पुलिस मित्र द्वारा अभी तक 1500जरूरतमंदों को रक्त दान महादान जैसा मानवीय कार्य कर उनकी जान को बचाया जा चुका है।
देश का आम नागरिक भी पुलिस मित्र से जुड़ कर रक्तदान कर सकता है एवम् जरूरतमंद मदद ले सकता है इसी के परिप्रेक्ष्य में पुलिस मित्र ने www.policemitraa.org बेवसाइट को चालू किया है।
बेवसाइट की खास बातें -
इस बेवसाइट से कोई भी आम आदमी अपने आप को रजिस्टर कर सकता है।
बेवसाइट पर पूरी जानकारी अपलोड की जा चुकी है।
रजिस्टर नाउ पर क्लिक कर के अपने आप को रजिस्टर किया जा सकता है।
रक्तदान करने वाले व्यक्ति का व रक्त की जरूरत वाले व्यक्ति,दोनों ही व्यक्तियों का वैरीफिकेशन पुलिस मित्र द्वारा किया जाएगा।
रिक्वेस्ट आप्शन पर क्लिक करके आम व्यक्ति या पुलिसकर्मी रक्त के लिए अप्लाई कर सकता है।
बेवसाइट का शुभारम्भ करते हुए पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह ने कहा 👇
पुलिस मित्र एक ऐसा मंच है जहां पुलिस व जनता एक साथ मिलकर रक्तदान महादान जैसा मानवीय कार्य कर रहे हैं अब बेवसाइट बन जाने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग पुलिस मित्र संगठन के संपर्क में आ कर रक्तदान कर सकेंगे जिससे जरूरतमंदों को रक्त दे कर उनकी जान बचाई जा सकेगी।
इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने पुलिस मित्र टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
Post a Comment