बूंदी -
राजस्थान के बूंदी शहर की पूर्व पार्षद गोमती चतुर्वेदी के निवास सिंधी कालोनी पर श्री गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में गणपति बप्पा की स्थापना की गई है जिसको नवमा दिन था नवें दिन आज गणपति बप्पा के भोज में छप्पन भोग का आयोजन किया गया, इसमे मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति थे, सभापति महोदय ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए इससे धर्म के प्रति इच्छा जागृत होती है ।
गणपति बप्पा के प्रसाद में छप्पन प्रकार के व्यंजन बनाये गए, व्यंजन बनाने,व झांकी सजाने में साधना चतुर्वेदी, उषा चतुर्वेदी,विदुषी चतुर्वेदी ,यशांषि चतुर्वेदी,वाग्मिता चतुर्वेदी,वन्दिता चतुर्वेदी आदि भक्तों ने प्रातः से ही तैयारियां करनी प्रारम्भ कर दी थी। गणपति बप्पा को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर सभी भक्तों ने भजन कीर्तन का आयोजन किया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया।
पूजा अर्चना पण्डित संदीप चतुर्वेदी द्वारा सम्पूर्ण विधि विधान से संपन्न कराई गई। कार्यक्रम के समापन पर
पण्डित संदीप चतुर्वेदी ने सभी आगंतुक भक्तजनों का आभार व्यक्त किया
।
राजस्थान के बूंदी शहर की पूर्व पार्षद गोमती चतुर्वेदी के निवास सिंधी कालोनी पर श्री गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में गणपति बप्पा की स्थापना की गई है जिसको नवमा दिन था नवें दिन आज गणपति बप्पा के भोज में छप्पन भोग का आयोजन किया गया, इसमे मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति थे, सभापति महोदय ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए इससे धर्म के प्रति इच्छा जागृत होती है ।
गणपति बप्पा के प्रसाद में छप्पन प्रकार के व्यंजन बनाये गए, व्यंजन बनाने,व झांकी सजाने में साधना चतुर्वेदी, उषा चतुर्वेदी,विदुषी चतुर्वेदी ,यशांषि चतुर्वेदी,वाग्मिता चतुर्वेदी,वन्दिता चतुर्वेदी आदि भक्तों ने प्रातः से ही तैयारियां करनी प्रारम्भ कर दी थी। गणपति बप्पा को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर सभी भक्तों ने भजन कीर्तन का आयोजन किया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया।
पूजा अर्चना पण्डित संदीप चतुर्वेदी द्वारा सम्पूर्ण विधि विधान से संपन्न कराई गई। कार्यक्रम के समापन पर
पण्डित संदीप चतुर्वेदी ने सभी आगंतुक भक्तजनों का आभार व्यक्त किया
।
Post a Comment