प्रभु श्री राम की नगरी में आज की तैयारी

👉भगवान राम की नगरी अयोध्या में लगीं चारों ओर भूमिपूजन व प्रधानमंत्री की होर्डिंग्स
,👉सभी होर्डिंग्स में लिखा एक ही संदेश प्रधानमंत्री करेंगे भूमिपूजन
👉भगवान राम की नगरी अयोध्या में लगाई गई हैं बड़ी बड़ी टीवी स्क्रीन,भूमिपूजन कार्यक्रम देखने में ना हो किसी को असुविधा
👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आर एस एस के प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा होगी कार्यक्रम की शुरुआत
      आज पांच अगस्त को भगवान राम की नगरी अयोध्या में भूमिपूजन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी हैं वहीं दो तस्वीर देखने को मिली, एक तो कच्चे अस्थाई मंदिर में रहने वाले प्रभु श्री राम को सैकड़ों सालों बाद अपनी नगरी में भव्य मंदिर में रहने का समय आ गया और दूसरी कि आज का कार्यक्रम भले ही भगवान राम के मंदिर निर्माण को लेकर भूमिपूजन का हो पर पूरा फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इर्द गिर्द ही दिखता नजर आ रहा है। प्रभु श्री राम की नगरी के कई किमी पहले से ही भूमिपूजन को लेकर सभी राजमार्ग होर्डिंग्स से पटे पड़े है,पर इन सभी होर्डिंग्स में प्रमुखता से एक ही बात छपी है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे भूमिपूजन।
  भगवान प्रभु श्री राम की नगरी में होने जा रहे आज के इस भूमिपूजन कार्यक्रम का नजारा देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि ये प्रभु श्री राम के मंदिर की नींव की भूमिपूजन का कार्यक्रम ना होकर देश के राष्ट्रीय पर्व यानी कि 15अगस्त कार्यक्रम हो। होर्डिंग्स में लगी प्रधानमंत्री की फोटो पगड़ी बंधी हुई होने से प्रतीत होता है।

वही प्रधानमंत्री जी के अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पल पल का प्रोग्राम इस प्रकार है

👉तीन घंटे अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी

👉हनुमानगढ़ी में करेंगे पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचेंगे. राम की नगरी इस ऐतिहासिक मौके के लिए सज कर तैयार है, सारी सजावट और भूमि पूजन की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सुरक्षा का खास प्रबंध किया गया है, साथ ही कोरोना संकट के कारण गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है. पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे पर करीब 3 घंटे तक रहेंगे, जिसमें मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना कार्यक्रम शामिल हैं.

👉अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम...

👉5 अगस्त सुबह करीब 9.35 दिल्ली से प्रस्थान

👉10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग

👉10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान

👉11:30 बजे अयोध्या के साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग

👉11:40 बजे हनुमानगढ़ी पहुंचकर 10 मिनट तक दर्शन-पूजन

👉12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने का कार्यक्रम

👉10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन

👉12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण

👉12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ

👉12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना

👉2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए प्रस्थान

👉2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर

लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी कई बार जनसभा करने के लिए अयोध्या आए हैं, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किए हैं. अब जब वो यहां आ रहे हैं तो सीधा मंदिर की नींव रखने के लिए ही आ रहे हैं. कोरोना संकट के कारण इस कार्यक्रम में काफी सख्ती बरती जाएगी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनना और लगातार सैनिटाइजेशन किया जाना है.

भूमि पूजन के कार्यक्रम के दौरान एक मंच बनाया जाएगा, जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी पटेल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर ट्रस्ट के नृत्यगोपाल दास मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कुल 175 विशिष्ट लोगों को न्योता भेजा गया है, जो कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्योता भेजा गया है, साथ ही अन्य प्रमुख संतों को बुलाया गया है. सभी मंगलवार रात को ही अयोध्या पहुंच गए हैं. मंगलवार को ही अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई है. ट्रस्ट के पास इस खास मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों, मंदिरों और पवित्र स्थानों की मिट्टी, नदियों का जल पहुंचा है।
   

  प्रभु श्री राम की नगरी का नज़ारा देखते हुए लग रहा है कि शायद इन्द्र देवता भी बहुत खुश नजर आ रहे है वहां पर जमकर बारिश हो रही है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post