ब्रेकिंग न्यूज -
प्रतापगढ़ -
कुंडा से विधायक राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह समेत 11 समर्थक को किया जाएगा नजरबंद।
आज शाम 5 बजे से कल रात 9 नौ बजे तक हाउस अरेस्ट रहेंगे राजा उदय प्रताप सिंह।
जिलाधिकारी ने कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गांव में हनुमान मंदिर पर पूजा कर के भंडारे के आयोजन करने को नहीं दी परमिशन। मोहर्रम जुलूस भी उसी रास्ते (मंदिर के सामने) से निकलता है जहां भंडारे का आयोजन होना था।
मंदिर पर भंडारे के लिए प्रशासन से मांगी थी अनुमति,प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर भी राजा उदयप्रताप सिंह भंडारे का आयोजन निरस्त करने को नहीं हो रहे राजी।
दो समुदाय को लेकर 2016 को हुआ था विवाद तब से प्रशासन नहीं देता अनुमति ।
मामला
प्रतापगढ़ -
कुंडा से विधायक राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह समेत 11 समर्थक को किया जाएगा नजरबंद।
आज शाम 5 बजे से कल रात 9 नौ बजे तक हाउस अरेस्ट रहेंगे राजा उदय प्रताप सिंह।
जिलाधिकारी ने कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गांव में हनुमान मंदिर पर पूजा कर के भंडारे के आयोजन करने को नहीं दी परमिशन। मोहर्रम जुलूस भी उसी रास्ते (मंदिर के सामने) से निकलता है जहां भंडारे का आयोजन होना था।
मंदिर पर भंडारे के लिए प्रशासन से मांगी थी अनुमति,प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर भी राजा उदयप्रताप सिंह भंडारे का आयोजन निरस्त करने को नहीं हो रहे राजी।
दो समुदाय को लेकर 2016 को हुआ था विवाद तब से प्रशासन नहीं देता अनुमति ।
मामला

Post a Comment