कासगंज -
कोरोना महामारी के रहते आंगनवाड़ी कार्यकत्री घर घर पोषाहार पहुंचा रही हैं।
जनपद में कुल 2249 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित हो रहे हैं,गर्भवती और धात्री महिलाओं की संख्या 35265 है,03वर्ष से06वर्ष तक के बच्चे40789तथा 07माह से 03वर्ष तक के बच्चों की संख्या77320है।जिनके लिए पोषाहार का वितरण होता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय सिंह ने बताया की कोरोना महामारी को लेकर लोग डरे हुए हैं तो वहीं आंगनवाड़ी कार्यकत्री इस महामारी से लड़ने के लिए अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए गर्भवती एवं धात्री महिलाओ एवं 07 माह से 6 वर्ष के बच्चों के पोषण को नियमित रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं।लाभार्थी के घर घर पोषाहार पहुंचाने मे जुटी है प्रत्येक माह आंगनवाड़ी कार्यकत्री को जनपद स्तर से पोषाहार के डोर टू डोर वितरण के लिए दिनांक निर्धारित की जाती है निर्धारित दिनांक को केंद्रों के लाभार्थियों को डोर टू डोर का वितरण कार्यकत्रियों द्वारा घर घर जाकर किया जा रहा है पोषाहार वितरण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जाता है । पोषाहार के वितरण का मुख्य उद्देश्य गर्भवती व धात्री महिलाओ के साथ साथ 07माह से लेकर 06वर्ष तक के बच्चों को शारीरिक मजबूत बनाए रखना है। गर्भवती व धात्री महिलाओ को मीठा दलिया नमकीन दलिया एवम् लड्डू प्रि मिक्स के 01-01पैकेट 07माह से 3वर्ष के बच्चों को विनिंग फूड मीठा दलिया नमकीन दलिया के 01-01 पैकेट एवं 03से 06वर्ष के बच्चों को 50 ग्राम प्रतिदिन की दर से प्रति माह उपलब्ध कराया जा रहा है ! जिला कार्यक्रम अधिकारी (डी पी ओ )अजय सिंह ने बताया कि पोषाहार पहुंचाने के साथ साथ सामाजिक दूरी, मास्क, साफ सफाई की जानकारी भी समुदाय मे आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा दी जा रही है।धात्री माताओं को जानकारी दे रही है की यदि बच्चा बीमार है तो उसका स्तनपान कराना ना छोड़े, स्तनपान कराती रहे जिससे बच्चे की रोग प्रतिरोधक छमता बनी रहे! बाहर से आने पर खाना खाने या खिलाने से पहले हाथों को पानी और साबुन से अच्छी तरह साफ करें।यदि माँ बीमार है तब भी स्तनपान जारी रखें।भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, ज़रूरी हो तब ही घर से बाहर निकलें, मास्क का उपयोग जरूर करें। पहन कर बाहर निकलें!
Post a Comment