एटा -
मिरहची: पशु चिकित्सालय मिरहची प्रांगण में पशुओं को गर्भाधान और बीमारियों के उपचार को बना जर्जर अडगडा गुरुवार की दोपहर पश्चात अचानक भरभरा कर गिर पड़ा जिससे पशुओं का उपचार कर रहे पशु चिकित्साधिकारी और फार्मासिस्ट बाल- बाल बच गये. जानकारी करने पर पशु चिकित्साधिकारी डा. अमित कौशल ने बताया कि अडगडा को गिराकर पुनः बनाये जाने के लिये उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों सीवीओ इत्यादि को लिखकर अवगत कराया, लेकिन अडगडा को बनाये जाने के लिये धन अवमुक्त नहीं हो सका. अडगडा गिर जाने के बाद अब पशु चिकित्साधिकारी डा. अमित कौशल और फार्मासिस्ट राजीव श्रीवास्तव खुले में पशुओं का उपचार करने को मजबूर हैं।
गिरासू हैं कर्मचारी रुम और सांड घर भी
पशु चिकित्साधिकारी डा. अमित कौशल ने बताया कि पशु चिकित्सालय प्रांगण में बने कर्मचारी रुम और सांड घर भी गिरासू अवस्था में है यह भवन कभी भी गिर सकते हैं. इस संबंध में भी लिखित सूचना अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।
रिपोर्ट - शुभम पचौरी
Post a Comment