निहित समय से छः माह बाद शुरू हुई महाविद्यालयों की परीक्षाएं

 सुल्तानपुर - 

   जहां एक तरफ कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया का सारा तंत्र अस्त व्यस्त हो गया, वहीं लंबे इंतजार व बड़ी जद्दो जहद के बाद महाविद्यालयों की परीक्षाअपने निहित समय से  छः माह बाद शुरू हो गयी।

मौजूदा सरकार ने कई बार परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा कराये जाने की कोशिस की लेकिन हमेशा ही इस वैश्विक महामारी के चलते परीक्षाओं  को स्थगित करना पड़ा।

इसके बावजूद भी स्नातक तथा परास्नातक के परीक्षार्थियों को केवल अंतिम वर्ष की परीक्षा देने की ही मंजूरी मिल पायी।

 सरकार और कोर्ट की सलाह का पूर्णरूप से पालन करते हुए उचित दूरी और मास्क लगाकर परीक्षा केंद्रों ने परीक्षा करवानी शुरू कर दी। जिससे छात्र छात्राएं अगले सत्र के लिए प्रवेश पा सकें। इसे लेकर छात्र, छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

रिपोर्टर:- रवीन्द्र कुमार पाण्डेय सुल्तानपुर




0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post