कासगंज:-
सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत मुख्य अतिथि एवम् जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में तहसील कासगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एक लंबे अंतराल के बाद शासन के निर्देशों के अनुसार हुआ।डॉक्टरों की टीम द्वारा कोरोना एंटीजन जांच के बाद ही सभागार में प्रवेश की अनुमति दी गई।
कोविड हेल्प डेस्क काफी सक्रिय रही। इसके अतिरिक्त डॉक्टरों की पूरी टीम मेडिकल वैन के साथ पूरे समय तैनात रही। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ख्याल रखते हुए जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया।बिना मास्क लगाए लोगों को फटकार लगाई और वहां उपस्थित समस्त अधिकारियों को कोराना नियंत्रण हेतु आइवरमैक़टीन गोली का सेवन कराया गया।परीवारिजनो को भी दवा खिलाने की सलाह दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वयस्क व्यक्ति को दो टेबलेट खाना खाने के दो घंटे बाद,फिर एक सप्ताह के बाद उसके बाद एक माह के बाद दवा को खाना है और बच्चों को इसी प्रकार एक गोली देनी है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद की सभी तहसीलों पर फरियादियों को कोरोनावायरस की जांच के बाद ही प्रवेश दिए जाने की अनुमति थी।उक्त का मंतव्य यही था कि अधिक से अधिक लोग जांच कराएं जिससे उन्हें समय से उपचार दिया हा सके और लोगों में जागरूकता बढ़े। जिलाधिकारी ने कहा जनसमस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से कराया जाएगा। भूमि विवाद, पैमाईश,आपसी विवाद, मेढ़बंदी आदि प्रकरणों का निस्तारण मौके पर टीम भेज कर कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था आश्रम की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को व समस्त अधिकारियों को समय से कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि वर्ष१९९९ में सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी की समस्या का तत्काल निदान करना सुनिश्चित करें।
,अन्यथा कि स्थिति में बाबू का निलंबन निश्चित है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल ३७ प्रार्थना पत्र आए,६८फरियादियों की एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोरोना की जांच हुई जिसमें ३लोग पॉज़िटिव पाए गए,जिनमें से दो लोग को जिला अस्पताल में व एक को होम आइसोलेट किया गया।
इस अवसर पर नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण सिंह यादव,डीपीआरओ, डीएसओ, बीएसए,अधिशाषi अभियंता विद्युत, जलनिगम,नलकूप,सिंचाई,समाज कल्याण,दिव्यांग कल्याण सहित्सभी विभागों के अधिकारी, उपजिलाधिकारी कासगंज ललित कुमार, सीओ,तहसीलदार व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
आज हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस की खाश बात :-
बदला-बदला नजर आया परिवेष, सोषल डिस्टेसिंग और नियमों का कराया गया पूर्णतः पालन…
फरियादियों की करायी गयी एन्टीजन जाॅच, तीन फरियादी पाये गये कोरोना पाजिटिव…
37 प्रार्थना पत्र हुये प्राप्त, कुल 68 लोगों की हुई कोरोना जांच…

Post a Comment