लखनऊ:-
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर खासी गम्भीर दिख रही है पर कोरोना काल की वजह से सरकार बेवश रही, जैसे जैसे कोरोना संकट अब आम आदमी की जिंदगी में घुलता मिलता जा रहा है वैसे वैसे सरकार भी सभी कार्यों में ढील देती नजर आ रही है इसी कढ़ी में सरकार पंचायत चुनाव समय पर कराने मै असमर्थ रही पर अधिक देर ना हो को देखते हुए तैयारियों में जुट गई है।
यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने तैयारियां शुरू करते हुए अपनी सक्रियता डीएफ दिखानी शुरू कर दी है।
एक अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू हो जाएगा। एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ को घर-घर जाकर गणना करनी होगी।एक अक्टूबर से 5 नवंबर तक मतदाता ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।२९ दिसंबर २०२०को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
रिपोर्ट:- सुत्रानुसार
RASHTRIY SAMACHAR
24×7 NEWS

Post a Comment