कासगंज:-
जनपद कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने कासगंज मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था हेतु शहर के प्रवेश बिंदु तथा बिलराम गेट चौकी, सोरों गेट मालगोदाम तिराहा एवं सहाबर गेट पर 24 घंटे निगरानी एवं चैकिंग हेतु बैरियर एवं 6 एसआई एवं 20 आरक्षीयों को तैनात किया, जो बेरियर के साथ साथ वीडियो कैमरे से सुसाज्जित रहेंगे। इसके साथ ही कोबरा मोबाइल भी शहर में लगातार गश्त करेंगे।

Post a Comment