कासगंज -
कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य सेवाओं मे परिवर्तन लाने के लिए अस्पतालों मे जाने से एहतियात बरतने वालों के लिए ई संजीवनी एप टेलीमेडिसिन की तरह वरदान साबित हो रहा है। ई संजीवनी एप के माध्यम से लोग घर बैठे टेलीमेडिसिन के तहत मरीज़ अपनी समस्या बताकर डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। लोग अपनी बीमारी के विषय मे विशेषज्ञों व डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज करा पा रहे है |इस नई व्यवस्था के तहत सैंकड़ो लोग फायदा उठा रहे है सरकारी व गैरसरकारी अस्पतालों मे ओ पी डी संचालित तो हो रही है मगर यहाँ आने वाले मरीज़ों की संख्या उतनी नहीं है लिहाज़ा शासन ने ई संजीवनी एप लॉन्च कर रखा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डी. सी. पी. एम )कुंवरपाल सिंह ने बताया है की इस एप के नतीजे अच्छे आ रहे है अब तक सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ उठाया है।
उन्होंने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों मे या फिर जो लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग नहीं करते हैं वहाँ हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर (सी एच ओ )व ए एन एम के ज़रिए टैबलेट्स का उपयोग कर ई संजीवनी ओ पी डी के तहत चिकित्सीय परामर्श लेकले सकेंगे। कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर (सी एच ओ )और ए एन एम के ज़रिए यह सेवा उपलब्ध कराई जाती है । कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर (सी एच ओ )इस एप के माध्यम से मरीज़ों को विशेष व डॉक्टरों की सलाह दिला पा रहे हैं सोमवार से शनिवार 9, बजे से 4 बजे तक सेवा उपलब्ध रहती है।
एप का प्रयोग करने का तरीका -
डी सी पी एम ने बताया की प्ले स्टोर पर जाकर ई संजीवनी एप को डाउनलोड किया जा सकता है ।मोबाइल नंबर डालने पर वन टाइम पासवर्ड (ओ टी पी )आएगा और वन टाइम पासवर्ड डालते ही ई संजीवनी एप खुल जाएगा इसमें रोगी का नाम, पता, बीमारी आदि जानकारी भरी जाएगी। अगर कोई जाँच रिपोर्ट हो तो उसे अपलोड किया जा सकता है इसके बाद चिकित्सक के साथ ऑनलाइन जुड़कर चिकित्सक से राय ले सकते हैं।
लाभार्थी भी एप से खुश
ई संजीवनी एप ज़रिए विशेषज्ञ डॉक्टरों का परामर्श मिलने से मरीज़ भी खुश हैं राहुल, दीनदयाल, राजीव, पूनम, शिवानी ने कहा कि उन्होंने इस एप के माध्यम से सीधा डॉक्टरों से सम्पर्क कर अपनी समस्या बतायी जिसके बाद उन्हें दवाओं के बारे मे जानकारी दी गई है।
अब उन्हें काफ़ी आराम है।

Post a Comment