कासगंज :-
आज प्रातःकाल में सहावर नगर में राजीव कुमार उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में जेई दीप चन्द, जेई अब्दुल्ला व जेई राजपाल सिंह तथा अन्य स्टाफ के साथ मोहल्ला मोरी, मोहल्ला चौधरी, बड़ा बाजार, मोहल्ला काज़ी व मोहल्ला कटरा आदि में चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान घनश्याम, मीत कुमार, गिर्राज किशोर पुत्र ज्योति प्रसाद, ममता, रामनिवास, भगीरथ, जीतू, हाशिम, जुबैर, नोशाद, राजीउल हसन के मकान व दुकान पर तथा ग्राम मयासुर में तारा देवी पी जी कॉलेज व ग्राम धनसिंह पुर में रहिस पाल सिंह के यहां पर वैल्डिंग की मशीन चलते पाये जाने पर दुकान व घरों सहित 21 लोगों के परिसर पर अवैध विद्युत प्रयोग तथा 2 लोगों के परिसर पर अधिक भार प्रयोग होने पर उक्त संयोजन की भार वृद्धि की कार्यवाही की गई। बिजली चोरी में लिप्त उक्त सभी उपभोक्ताओं के विरुद्ध थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी। उपखण्ड अधिकारी राजीव कुमार ने क्षेत्र के उपभक्ताओ से विद्युत चोरी न कर वैध संयोजन ले कर बिजली उपयोग करने व अपने विद्युत बिल का समय पर भुगतान कर असुविधा से बचने की अपील की है।

Post a Comment