मनीषा के साथ केसरिया हिन्दू वाहिनी,दरिंदों को फांसी दो, की मांग उठाई

कासगंज:-

 सिढ़पुरा :-  केसरिया हिंदू वाहिनी परिवार बहन मनीषा के लिए इंसाफ की मांग करता है उन दरिंदों को फांसी की सजा दी जाय।

बेटियों के सम्मान में केसरिया हिंदू वाहिनी हमेशा बेटियों के साथ रहा है और रहेगा- जिला उपाध्यक्ष गगन कपूर गुप्ता


 बहन मनीषा के इंसाफ के लिए केसरिया हिंदू वाहिनी परिवार माननीय संस्थापक श्री अतुल मिश्रा भैया जी  की आज्ञा से संपूर्ण जिला कासगंज में जितने भी थाने चौकियां हैं उन सभी थानों चौकियों में एक एक ज्ञापन  दिए जाने का कार्य करेगा. इस ज्ञापन कार्यक्रम की आप लोगों को निर्धारित समय  बता दिया जाएगा उस समय समस्त कार्यकर्ताओं से अनुरोध है विनती है अपने-अपने थानों चौकियों में एक ज्ञापन अवश्य दीजिए इस दौरान दौरान गगन कपूर गुप्ता वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जनपद कासगंज संदीप गुप्ता चिराग गुप्ता  समस्त केसरिया वाहिनी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे यह समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुबोध गुप्ता ने दी

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post